बिशुनपुर कुर्थिया व बिशुनपुर फुलवरिया गांव का सीमा पुलिस छावनी में तब्दील
तहसील प्रभारी फरेंदा/नसीम खान की रिपोर्ट
==============================
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के दो गांव में कोरोना वायरस का पाज़िटिव रिपोर्ट मिलने से गांव का सीमा सील कर पुलिस ने आने जाने पर रोक लगा दिया था। लेकिन हाट स्पाट सीमा सील करने का आदेश मिलने के बाद दोनों गांव का सीमा पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है।
क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिशुनपुर फुलवरिया व बिशुनपुर कुर्थिया में जमात से आए चार लोगों में कोरोना का पाज़िटिव रिपोर्ट मिलने के बाद दोनों गांव के सीमा को सील कर दिया गया था। लेकिन शासन के निर्देश पर रात्रि में 12 बजे से हाट स्पाट प्रभावित सीमा सील कर गांव के अंदर बाहर आने जाने पर रोक लगा दिया गया है। पुरंदरपुर पुलिस दोनों गांव के सीमा पर पुलिस छावनी में तब्दील कर शासन का आदेश पालन कराने के लिए सख्त कदम उठा लिया है।
इस संबध में एसओ पुरंदरपुर शाह मोहम्मद का कहना है कि गांव के अंदर जाने पर रोक लगा दी गई है ।किसी के द्वारा उल्लंघन किया गया तो सुसंगत धाराओं में कार्यवाई की जा येगी।
Post a Comment