मुंशीलाल शिक्षा सेवा समिति के द्वारा ग्राम पंचायत बनकटवा व सोनवल गांव में निःशुल्क राशन वितरण - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

मुंशीलाल शिक्षा सेवा समिति के द्वारा ग्राम पंचायत बनकटवा व सोनवल गांव में निःशुल्क राशन वितरण


मोहनापुर ,पुरंदरपुर, लक्ष्मीपुर/महराजगंज
तहसील प्रभारी फरेंदा/नसीम खान की रिपोर्ट
=============================
 विकास खण्डल क्ष्मीपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बनकटवा व सोनवल
में मुंशीलाल शिक्षा सेवा समिति के सदस्यों व ग्राम प्रधान दूधनाथ,भटठा मालिक मल्लू चौधरी के साथ गाँव  में खाद्य सामग्री का
 निःशुल्क राशन वितरण किया गया। वैश्विक महामारी एवं कोरोना वायरस के आपदा संकट में जहां सरकार पूरे प्रदेश में निःशुल्क राशन व खाद्य सामग्री का वितरण करा रही है वहीं उक्त ग्राम सभाओं में मुंशीलाल शिक्षा सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक जायसवाल के नेतृत्व्र में  निःशुल्क राशन वितरण कराया गया।  प्रधान दूधनाथ ने कहा कि अशोक जायसवाल के कार्य बहुत सराहनीय हैं इस  आपदा संकट की घड़ी  में गरीबों, असहायों , वृद्धों को निःशुल्क राशन एवं खाद्यान्न सामग्री वितरण करना एक पुनीत का कार्य है। लोगों को समझाते हुए अशोक जायसवाल ने कहा कि आप लोग इस महामारी बीमारी से बचने के लिए घर से बाहर न निकलें , मास्क का प्रयोग करें और साफ- सफाई सामाजिक दूरी बनाए रखने का संदेश देते हुए लोगों को जागरूक किया ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.