SDD इंटर कॉलेज बढ़यापार ने आगे आकर किया असहायों की सहायता का पुनीत कार्य
सन्नी कुमार गुप्ता।
गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
एक तरफ जब पूरा देश लाकडाउन में अपने घरों के अंदर रहकर प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में कोरोना को हराने के संकल्प को पूरा कर रहा है वहीं बढ़यापार गोरखपुर स्थित SDD इंटर कॉलेज ने असहाय लोगों को राशन और साथ ही ₹ 51000 की सहायता राशि पी एम सहायता कोष में जमा कर एक सच्चे देशभक्त का फ़र्ज पूरा करने का मिसाल कायम किया।
इस मौके पर प्रबंधक श्री गोपाल जायसवाल जी ने कहा कि आज कोरोना मानवता को पूर्ण रूप से समाप्त करने का कफन अपने सिर पर बांध कर निकला है ऐसे में आज हम सब को मिलजुल कर अपने साथ साथ अपने पास पड़ोस में हर उस व्यक्ति की अपने सक्षम के अनुसार सहायता करना चाहिए जो आज अपने बच्चों को भोजन दे पाने में असक्षम है और भाईचारे एवं मानवता का फर्ज निभाना चाहिए।
Post a Comment