बृजमनगंज थानाध्यक्ष ने सीएसपी केंद्र संचालकों को किया जागरूक
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
बृजमनगंज महराजगंज।
जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज थानाध्यक्ष द्वारा करोना वायरस का देश मे तेजी से बढ रही मौत पर चिंता ब्यक्त करते हुए सीएसपी संचालकों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी करते हुए जिम्मेदारी के साथ पालन करने के लिए जागरूक किया।
बताते चलें कि करोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा पूरे राज्य में लाकडाउन का पालन करने की अपील लोगों से करते हुए धारा 144 लगाया गया है। साथ ही साथ टीवी, मोबाइल, प्रचार माध्यम से दूसरे लोगों से दूरियां बनाकर रखने की हिदायत दी जा रही हैं।क्योंकि वायरस का संक्रमण एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे ब्यक्ति के संपर्क होने पर तेजी से फैलता है। मंगलवार देर शाम स्टेशन रोड पर सीएसपी संचालक किशन जायसवाल एवं अमित जायसवाल को बृजमनगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि लेनदेन के लिए आने वाले ग्राहकों को दूरियां बनाने के लिए बाहर गोला बनाकर ग्राहकों को खडा करने का निर्देश दिया साथ ही कम से कम एक मीटर की दूरियाँ बनाकर खडे हो। सीएसपी पर ग्राहकों का हाथ सेनटाईजर से धुलने के बाद लेनदेन करें।अनावश्यक केंद्र पर भीड़ न लगने दे। शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन करते हुए समय से ग्राहक सेवा केंद्र चालू एवं बंद करें।ग्राहकों द्वारा नियम का पालन न करने पर सूचित करें।
इस दौरान ब्यापार मंडल संरक्षक विनोद जायसवाल, जगदम्बा जायसवाल, इनामुल्लाह खान,गौरव जायसवाल एवं पुलिस फोर्स मौजूद रहे।
Post a Comment