ज़मीर अहमद जिला यूथ चेयरमैन मदर टेरेसा फाउंडेशन महराजगंज नें लोगों को कोरोना वायरस के प्रति किया जागरूक - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

ज़मीर अहमद जिला यूथ चेयरमैन मदर टेरेसा फाउंडेशन महराजगंज नें लोगों को कोरोना वायरस के प्रति किया जागरूक


नौतनवा महराजगंज :-  तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बैरवा बनकटवा में मदर टेरेसा फाउंडेशन के तत्वावधान में कोरेंटइन के लोगों को कोरोना जैसी घातक बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक किया। जमीर अहमद जिला यूथ चेयरमैन मदर टेरेसा फाउंडेशन महराजगंज ने बताया की इस बीमारी का अभी तक कोई भी दवा नही है । आप लोग दिन में कई बार हाथ को एंटीबैक्टीरियल साबुन से धोएं और गर्म पानी पियें, चाय पीयें, बिना कारण घर से बाहर न जायें, बहुत आवश्यकता पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें, भारत सरकार द्वारा नेशनल लाॅकडाउन का पूर्ण रूप से पालन करें तथा अपने मुंह पर मास्क लगाएं, सोशल डिस्टैन्सिग बनाए रखें, कम से कम एक मीटर की दूरी से ही किसी दूसरे से बात करे ।कोरेंटाइन में रह रहे ग्राम पंचायत बैरवा बनकटवा के लोगों में मास्क, सैनेटाइज़र व कुछ खाद्यान सामग्री भी वितरण किये । मदर टेरेसा फाउंडेशन के जिला यूथ चेयरमैन महराजगंज ज़मीर अहमद खान व बड़े भाई मशहूर समाज सेवी सगीर खान, मीडिया के साथियों सहित पूर्व प्रधान मकसूद आलम, महबूब आलम, शब्बू खान व अन्य अनेकों लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.