11000 वोल्टेज का विद्युत तार टूटकर गिरने से दो भैंसों की मौत
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
================
फरेंदा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सेखुई में 11000 बोल्ट का विद्युत तार टूट कर गिर जाने से खेत में चर रही दो भैंसों की घटनास्थल पर ही से मौत हो गई। घटना की सूचना पर स्थानीय ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को दी तब तक दोनों भैंसों की मौत हो चुकी थी। दोनों भैंसों के स्वामिमी फरेंदा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा परसाबेनी निवासी जाफर पुत्र रफीक की एक भैंस तथा बसीर पुत्र खेदु की एक भैंस थी दोनों भैंसों की घटनास्थल स्थल पर ही 11000 वोल्ट विद्युत तार गिरने से दो भैंसों की विद्युत तार के चपेट में आने से दोनों भैंसों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी।वहीं सेखुई निवसी समाज सेवी गौरीशंकर चौबे ने मिडिया को बताया कि दोनों भैंसों की मौत विद्युत तार गिरने से हुई है। घटना की सूचना मिलते ही विद्युत विभाग जेई व लेखपाल तथा उपनिरीक्षक मनोज कुमार यादव अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए और घटना की जानकारी ली दोनों भैंसों को पी एम के लिए भेज दिया।
इस संबंध में उपनिरीक्षक मनोज कुमार यादव ने बताया कि विद्युत तार टूट कर गिरने से मौत होने का मामला सामने आया है घटनास्थल स्थल पर पहुंच कर दोनों भैंसों को पी एम के लिए भेज दिया गया है आवश्यक कार्यवाई पुलिस कर रही है।
Post a Comment