पीलीभीत के बाद जिला महराजगंज भी हुआ कोरोना मुक्त - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पीलीभीत के बाद जिला महराजगंज भी हुआ कोरोना मुक्त


तहसील प्रभारी, फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
================================
कोरोना से जंग में महराजगंज जिले को बड़ी कामयाबी मिली है। कोरोना से संक्रमित सभी छह ज़मातियों का रिपोर्ट निगेटिव आया है। संक्रमण के बाद लगातार तो रिपोर्ट निगेटिव आने से  पीलीभीत के बाद  महराजगंज जिला भी प्रदेश का ऐसा दूसरा जनपद बन गया है जो संक्रमण के दायरे में आने के बाद बेहतर मैनेजमेंट, जांच व इलाज के चलते कोरोना से मुक्त हो गया है।
सीएमओ डॉ एके श्रीवास्तव ने बताया कि कोल्हुई व पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के बड़हरा इंद्रदत, कमहारिया बुजुर्ग, विशुनपुर फुलवरिया व विशुनपुर कुर्थिया के छह जमाती कोरोना से संक्रमित मिले थे। तीन अप्रैल को पहली जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद सभी छह संक्रमित लोगों को इलाज के लिए जगदौर सीएचसी मिठौरा भेजा गया था। चौदह दिन इलाज के बाद कोविड 19 की दूसरी जांच कराई गई। इसकी रिपोर्ट गुरुवार को मिली थी। सभी का रिपोर्ट निगेटिव था। गुरुवार को ही तीसरी जांच के लिए नमूना बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजा गया। शुक्रवार को रिपोर्ट आ गई है। सभी जिले के संक्रमित जमातियों का कोरोना रिपोर्ट निगेटिव यानी सामान्य आ गया । यह जिले के लिए राहत भरी खबर है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.