प्रेम मशीनरी के प्रोपराइटर ने 300 गरीब असहाय परिवारों में बांटी राहत सामग्री - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

प्रेम मशीनरी के प्रोपराइटर ने 300 गरीब असहाय परिवारों में बांटी राहत सामग्री


तहसील प्रभारी ,फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
=================================
फरेंदा कस्बे के प्रतिष्ठित व्यवसाई प्रेम कुमार गुप्ता प्रोपराइटर प्रेम मशीनरी स्टोर्स फरेंदा कस्बा आनंदनगर निवासी ने 300 परिवारों में राहत सामग्री नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार जायसवाल की उपस्थिति में  राहत सामग्री वितरित किया। नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि गरीब असहायों की सेवा करना बहुत बड़ा पुनीत कार्य है। वही प्रेम मशीनरी स्टोर की पत्नी निर्मला देवी ने कहा कि गरीबों की सेवा से बढ़कर इस धरती पर कुछ और चीज नहीं है इन्हें  सम्मान पूर्वक समाज में जगह देना हर व्यक्ति का कर्तव्य है। प्रोपराइटर प्रेम गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक झोले में तीन किलो चावल आधा किलो दाल एक पैकेट नमक मशाला चायपत्ती साबुन माचिस आधा किलो सरसों तेल आदि सामाग्री रखी गई है । इनके इस कार्य पर फरेंदा विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने भी प्रसंशा की।
इस दौरान  प्रीत गुप्ता,प्रियंका गुप्ता, मनिस्का गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.