चौकी इंचार्ज ने शासन की गाइडलाइन का किया पालन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

चौकी इंचार्ज ने शासन की गाइडलाइन का किया पालन


🔔 मास्क न लगाने पर 12 वाहनों का चालान 28500 सम्मन शुल्क वसूला

तहसील प्रभारी, फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
===========================
 शासन के गाइडलाइन पर पुलिस अधीक्षक महराजगंज रोहित सिंह साजवान के निर्देशानुसार पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेंदा अशोक कुमार मिश्रा के निर्देशन में कोतवाल फरेंदा अखिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में चौकी प्रभारी फरेंदा जयनारायण यादव ने फरेंदा कस्बा कृषि मण्डी समिति फरेंदा समेत अन्य जगहों पर वाहन स्वामियों को रोककर चेकिंग अभियान चलाया गया जिससे 12 वाहन चालक मास्क नही लगाने पर ई-चालान किया गया जिसमें 28500 रू सम्मन शुल्क वसूल किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.