समाज सेवी अवधेश विश्वकर्मा ने ग्राम सभा चन्नीपुर में बाहर से आये लोगों के खाने पीने की व्यवस्था के लिए 2000/ रूपये की सहयोग राशि प्रधान को दी। - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

समाज सेवी अवधेश विश्वकर्मा ने ग्राम सभा चन्नीपुर में बाहर से आये लोगों के खाने पीने की व्यवस्था के लिए 2000/ रूपये की सहयोग राशि प्रधान को दी।


मोहनापुर,लक्ष्मीपुर, पुरंदरपुर, /महराजगंज ।
तहसील प्रभारी/फरेंदा/ नसीम खान की रिपोर्ट 
=======================
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत चन्नीपुर में प्राथमिक विद्यालय बना आइसोलेट घर स्कूलों में रहेंगे   बाहर से आने वाले लोग ।बाहर से  आये लोगों  सनोज , नरेश, राजेन्द्रे, ब्रह्मदेव, विनोद, जगदीश, दिनेश, सनीदेवल,गंगाराम सागर व बसंत को प्राथमिक विद्यालय चन्नीपुर में रोक कर आइसोलेट, सैनेटाइज किया गया। पूरी दुनिया कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से परेशान हैं। वहीं दूसरी ओर पूरे देश में लाक डाउन के बीच सभी प्रदेशों से लोगों का अपने गाँव के तरफ पलायन जारी है।

 प्रधान के द्वारा  खाने पीने की  व्यवस्था की गई है, जिसमें समाज सेवी अवधेश विश्वकर्मा ने ग्राम प्रधान को 2000/रुपया देकर सहयोग की ।शासन के दिशानिर्देश पर ग्राम प्रधान ने बाहर से आये लोगों के लिए प्राथमिक विद्यालय चन्नीपुर के कमरों को आइसोलेट कक्ष के रूप में विकसित किया गया है ।जहां अलग-अलग जगहों से आये हुए लोगों के लिए एक एक मीटर की दूरी रहने की व्यवस्था की गई है ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.