मेडिकल टीम पहुंची कोल्हुआ म॔न्दिर,फ्रांसीसी परिवारों का किया परीक्षण टूर पर भारत में आए थे फ्रांसीसी दंपत्ति
लक्ष्मीपुर, मोहनापुर,पुरंदरपुर/महराजगंज
तहसील प्रभारी, फरेंदा/ नसीम खान की रिपोर्ट
=======================
विकास खण्ड लक्ष्मीपुर के पास एक मंन्दिर पर फ्रांस के शेसरस के रहने वाले पैलेरस पेट्राइसजो शेंपल के अपने पत्नी व दो बेटी तथा एक बेटा के साथ पुनः सोमवार को लक्ष्मीपुर पहुचे। जहां पर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टरों की तीन सदस्यीय टीम डा0 दिवाकर राय के नेतृत्व में परिवार के सभी सदस्यों का मेडिकल चेकअप किया। जिसमें सभी स्वस्थ पाए गए।
इस दौरान डाक्टर दिवाकर राय ने परिवारों को सुरक्षित रहने के लिए कहा है साथ ही उन्हें सोशल डिस्टेनसिंग बनाकर रहने तथा ग्रामीणों से भी फिजिकल डिस्टेनसिंग बनाने को कहा है। उन लोगों ने कहा कि हम सभी परिवार सामाजिक दूरी बनाकर रह रहे हैं । इस अवसर पर टीम में फार्मासिस्ट रामकृष्ण जायसवाल, हेल्थ सुपरवाइजर इन्हेशार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Post a Comment