आंशिक संशोधन के साथ आवश्यक वस्तुओं एवं सब्जियों के दर निर्धारित--डीएम महराजगंज
जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने बताया कि कोरोना के दृष्टिगत लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान जनसामान्य को आवश्यक वस्तुएं एवं सब्जी आदि की उपलब्धता उचित दरों पर हो सके, इसी को दृष्टिगत रखते हुए मंडी सचिव, उद्योग एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारियों, किराना एसोसिएशन के पदाधिकारियों आदि से वार्ता के उपरांत निम्नानुसार आंशिक संशोधन करते हुए खाद्य सामग्री एवं विभिन्न सब्जियों की दरों का निर्धारण किया गया है l
5 किलोग्राम आटा 135 से ₹140
3 किलोग्राम चावल ₹85 से ₹90 1किलोग्राम अरहर की दाल ₹95 से ₹105 किलो ग्राम
1 किलोग्राम चने की दाल ₹65 से ₹70
एक किलोग्राम नमक ₹15
500 ग्राम चीनी ₹20
200 ग्राम सरसों का तेल ₹28
सौ ग्राम चाय की पत्ती ₹20
50 ग्राम सब्जी मसाला ₹25
100 ग्राम पिसी हल्दी ₹23
सौ ग्राम लाल मिर्च पिसी ₹23
पैकिंग/ डिलीवरी चार्ज ₹17
इसी प्रकार सब्जियों के दर
आलू ₹22 से ₹27 प्रति किलोग्राम प्याज ₹30 प्रति किलोग्राम
टमाटर ₹55 से ₹56 प्रति किलोग्राम हरा मिर्च ₹60 प्रति किलोग्राम
करेला ₹45 से ₹46 प्रति किलोग्राम भिंडी ₹55 से ₹60 प्रति किलोग्राम लोकी ₹22 से ₹25 प्रति किलोग्राम तथा बैगन ₹25 से ₹30 प्रति किलोग्राम निर्धारित किया गया है l निर्धारित दरों से अतिरिक्त दरों पर आवश्यक वस्तुओं की बिक्री करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी l
Post a Comment