हाफिज शुजात फैज़ -ए-आम चैरिटेबल ट्रस्ट ने 500 लोगों में बांटा राशन
👉 ट्रस्ट का संकल्प कोई भूखा न रहने पाये---शमसुजजुहा खान
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
========================
हाफिज शुजात फैजे आम चैरिटेबल ट्रस्ट
आनंद नगर फरेंदा की संस्था लगातार जनसेवा में लगी हुई है, आज पुनः इलाहाबाद से छात्रों को 11 बजे लेकर आयी जिसमें तकरीबन 350 लोग आए इसी क्रम में आज पुनः हाफिज शुजात फैज़ -ए-आम चैरिटेबल ट्रस्ट ने ड्राइवर व सुरक्षा कर्मी सहित 500 पैकेट खाने का वितरित किया और प्रशाशन के निगरानी में किया सारा इंतेज़ाम इस दौरान, एसडीम फरेंदा राजेश कुमार जैसवाल, सीडीओ महराजगंज, CO अशोक कुमार मिश्र फरेंदा, चीफ ऑफ ट्रस्टी शमसुज्जोहा खान, सचिव शमसुल हुदा, कोषाध्यक्ष तलहा खान, हंजला खान ,समाजसेवी शमा खान, ओबैदुर्रह्मान ,बदरुद्दीन,डॉक्टर सेराज अहमद, अफरोज अहमद, फ़िरोज़ अहमद , तहसीलदार फरेंदा,SO फरेंदा,बीडीओ फरेंदा, एडीओ फरेंदा,आदि मौजूद रहें।
Post a Comment