उमेश पाण्डेय जी को गौ रक्षक दल महराजगंज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर किया गया मनोनीत - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

उमेश पाण्डेय जी को गौ रक्षक दल महराजगंज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर किया गया मनोनीत


👉  शुभ चिंतकों ने शुभकामनाओं के साथ दी बधाई 

पुरंदरपुर, लक्ष्मीपुर, मोहनापुर /महराजगंज 
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट 
=====================
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत समरधीरा टोला पकडडीहा निवासी उमेश पाण्डेय को राष्ट्रीय गौ रक्षक दल की सराहनीय कार्य व गौ सेवा में सक्रियता को देखते हुए जनपद महराजगंज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राष्ट्रीय गौ रक्षा दल मंडल अध्यक्ष गोरखपुर विश्वामित्र मिश्र ने मनोनीत किया ।श्री मिश्र ने आशा वयक्त किया कि पाण्डेय जी अपने कर्तव्यों  में खरा उतारेंगे ।  श्री पांडेय जी के मनोनयन पर शुभ चिंतकोंने दी बधाई, बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से राम लखन दूबे उर्फ बिजली बा बा,,गिरजेश पाल,सहेंद्र यादव, जितेन्द्र शाही, परमहंस सिंह, विपुल आकाश, श्याम बदन यादव, जयशंकर, जयप्रकाश पाण्डेय, आलोक, उमा शंकर,रमाकांत,रितेश पाल,रूद्र प्रताप पाल अवनीश पाण्डेय आदि एवं गौरक्षक दल महराजगंज ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.