हरैया रघुवीर के ग्राम प्रधान ने 1000 मास्क व 800 साबुन का किया वितरण - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

हरैया रघुवीर के ग्राम प्रधान ने 1000 मास्क व 800 साबुन का किया वितरण



मोहनापुर ,पुरंदरपुर, लक्ष्मीपुर/महराजगंज 
तहसील प्रभारी फरेंदा, नसीम खान की रिपोर्ट 
======================================
विकास खण्ड लक्ष्मीपुर क्षेत्र के अन्तर्गत  ग्राम पंचायत हरैया रघुवीर  में कोरोना माहामारी को लेकर बचाव हेतु ग्राम प्रधान रामबृक्ष यादव ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए  मास्क व लाइफबॉय साबुन वितरित किया।यादव ने ग्रामीणों से अपील करते हुये कहा कि सरकार के निर्देशों का पालन करिये। आप सभी लोग घर में रहें और सुरक्षित रहें। बेवजह सड़कों पर न घूमें।प्रधानमंत्री मोदी जी के निर्देशों का पालन करें । ग्राम प्रधान रामबृक्ष यादव ने कुल 1000 मास्क व 800 साबुन वितरण किये।इस दौरान सहयोग में राजेंद्र सत्यनारायण दुर्गेश यादव मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.