सेवा ही सबसे बड़ा धर्म -- ट्रस्ट चीफ शमसुज्जोहा खान * हाफिज शुजात फैज़-ए-आम चैरिटेबल ट्रस्ट फरेंदा महराजगंज - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सेवा ही सबसे बड़ा धर्म -- ट्रस्ट चीफ शमसुज्जोहा खान * हाफिज शुजात फैज़-ए-आम चैरिटेबल ट्रस्ट फरेंदा महराजगंज

तहसील प्रभारी फरेंदा/ नसीम खान की रिपोर्ट 
====================================
लॉकडाउन का आज 12वां दिन और योगी सरकार संवेदनशील है
इसी क्रम में आज पुनः हाफिज शुजात फैज़-ए-आम चैरिटबल ट्रस्ट ने ग्राम दुबौलिया के गुलराजपुर नाई टोला वा बदलबाग में तकरीबन 100 परिवार को खादय सामाग्री वा शब्जी राशन का वितरण किया गया।
साथ मे क्रोना जैसी खतरनाक बीमारी से बचने के लिए हैंड बिल भी दिए।
ट्रस्ट के चीफ शमसुज्जोहा खान  ने कहा जैसे ही हमें जानकारी मिली कि रोज कमाते है तब खाना खाते है उनको दिक़्क़त हो रही है तो हम लोगों ने सोचा फौरन -फौरन इनके राशन  का इंतज़ाम किया जाए और भरपूर मदद किया जाए इसीलिए इसी ज़ज़्बे के साथ फौरन लोगों तक खाद्य सामग्री पहुंचाया गया इसी ज़ज़्बे के साथ हमने यह काम शुरू किया जो भी हमारी हैसियत होगी उसके साथ हम हमेशा ऐसा लोग के साथ हाज़िर रहेंगे।
इस दौरान पुलिस की टीम और चीफ ट्रस्ट शमसुज्जोहा सेक्रेटरी शमसुल हुदा खान ,कोषाध्यक्ष अबु तलहा खान,फिरोज़, शमा खान, अबु हंजला खान, C न्यूज़ रिपोर्टर इरफान अहमद,मास्टर पारस, कानून गो फरेंदा, जुबेर अहमद, वकील अहमद, इकराम अहमद ,वकील अहमद भोकनी, ,वा प्रशासन के लोग भी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.