क्षय रोगियों को दी जा रही जरूरी सेवाएं - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

क्षय रोगियों को दी जा रही जरूरी सेवाएं


जिले में  पंजीकृत हैं कुल करीब 1400 क्षय रोगी

(प्रथम 24 न्यूज़ मीडिया नेटवर्क)

महराजगंज। कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किए गए लाॅकडाउन के दौरान भी क्षय रोगियों के उपचार को निर्बाध रूप से जारी रखने के  शासन से निर्देश जारी है। निर्देश के क्रम में जिला क्षय रोग अधिकारी डाॅ. विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि क्षय रोग निवारण सम्बन्धी सुविधाओं को निरंतर जारी रखना जरूरी है ताकि क्षय रोग से होने वाली जटिलताओं व मृत्यु पर नियंत्रण रखा जा सके। उन्होंने बताया कि लाक डाउन की स्थिति को देखते हुए सभी क्षय रोगियों को एक-एक महीने की दवा दी जा रही है। दवा का सेवन सुनिश्चित करने के लिए निरंतर मरीजों से फोन कॉल, व्हाट्सएप, वीडियो कॉल के जरिये संपर्क भी रखा जा रहा है। उपचारित क्षय रोगियों का फालो-अप भी किया जा रहा है। कोविड वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए क्षय रोगियों की जांच करते समय मास्क का प्रयोग, हाथ धोने, हैण्ड सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेंशिंग और बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण के लिए भी निर्देश प्राप्त है।

◼️जिले में हैं कुल 1400 क्षय रोगी

जिला क्षय अधिकारी/ एसीएमओ डाक्टर विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में वर्तमान में कुल 1400 क्षय रोगी पंजीकृत हैं, जिसमें से 1250 सरकारी तथा 150 निजी अस्पतालों से उपचार करा रहें हैं। इन सभी मरीजों को अब एक माह की दवा उपलब्ध कराई जा रही है।

◼️एक हजार मरीजों को दिया गया निक्षय पोषण योजना का लाभ

राजकीय टीबी क्लीनिक के जिला समन्वयक हरिशंकर त्रिपाठी ने बताया कि कुल 1400 मरीजों में से करीब एक हजार मरीजों को निक्षय पोषण योजना के तहत  एक-एक हजार रूपये की पहली किस्त उनके खाते में भेजी जा चुकी है। शेष की धनराशि भेजी जाने की प्रक्रिया में है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.