झिनकी देवी पी जी कालेज आनंदनगर के प्रबंधक डा0 फूलचंद यादव व कालेज के प्राचार्य ए के शर्मा ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जनता से की अपील
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए झिनकी देवी पीजी कालेज आनंदनगर ,महराजगंज के प्रबंधक डाक्टर फूलचंद यादव व प्राचार्य शर्मा ने जनता से अपील किया है कि लागू किए गए लॉक डाउन के दौरान सामाजिक दूरी का अनुपालन करें l अपने घर पर ही रहें, क्योंकि कोरोना वायरस से बचने का यही एकमात्र उपाय है l ठण्डा बस्तु न खायें पियें, चाय,गर्म पानी का ही प्रयोग करें ,गर्म भोजन ही करें । साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अनावश्यक रूप से सड़कों पर न घूमें,अनावश्यक घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी अमल में लाई रही है l
Thank you sir hm apna pura sahyog denge
जवाब देंहटाएं