बृजमनगंज थाना क्षेत्र में पाँच वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल
लक्ष्मीपुर से नसीम खान की रिपोर्ट
=======================
थाना क्षेत्र बृजमनगंज के ग्राम सभा विशुनपुर अद्रावन धोबी टोला निवासी ने बृजमनगंज थाने में अपने ही गांव के निवासी विजय बहादुर गुप्ता उम्र 55 वर्ष पुत्र महंगू गुप्ता के खिलाफ तहरीर दिया है कि बीते 18 तारीख को मेरी 5 वर्षीय पुत्री खेल रही थी की यह उसे बहला फुसलाकर उसे गोद मे उठाकर ले जाकर उसके साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकत किया। जब इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो बृजमनगंज थाने में कार्यवाही की मांग की।घटना की जानकारी मिलते बृजमनगंज पुलिस तत्काल मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी में जुट गई।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष बृजमनगंज विनोद कुमार राय ने बताया कि मामला संज्ञान में आया, तत्काल हम इस मामले में कार्यवाही करते हुए इसके खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 59/354 ख IPC व 9/10 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी में पुलिस लगी हुई थी आज मुखबिर की सूचना पर लेहड़ा स्टेशन पर इसे एस आई लाल चन्द भारती हेडकांस्टेबल रमाशंकर यादव व कृष्णकांत तिवारी ने गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया।
Post a Comment