कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए रेलवे डाक्टर व एसओ जी आर पी ने स्टेशन पर रेल यात्रियों को किया जागरूक
लक्ष्मीपुर से नसीम खान की रिपोर्ट
=======================
फरेंदा रेलवे स्टेशन जी आर पी थाना आनन्द नगर में रेलवे डाक्टर व थानाध्यक्ष जी आर पी,आर पी एफ कि संयुक्त टीम ने रेल यात्रियों और रेलवे बेंडर को कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क पहना कर जागरूक किया और इसके प्रति विस्तार से जानकारी दी रेलवे डाक्टर श्री पांडेय ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए यदि किसी व्यक्ति को खासी बुखार है तो उसे नजदीकी स्वास्थ केन्द्र में जांच अवश्य कराये तथा यदि कोई खास्ता है तो उससे एक मित्र की दुरी अवश्य बनाएं।
इस दौरान थानाध्यक्ष जी आर पी आनंद नगर मो मुश्ताक अहमद खां चौकी प्रभारी आरपीएफ सी पी यादव प्रदीप कुमार जायसवाल टीटीई जमुना मोची टीटीई स्टेशन अधीक्षक कांस्टेबल डी डी यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Post a Comment