पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मधुकरपुर महदेवा मे कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए संक्रमण रोधी दवा का किया गया छिड़काव - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मधुकरपुर महदेवा मे कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए संक्रमण रोधी दवा का किया गया छिड़काव

लक्ष्मीपुर से नसीम खान की रिपोर्ट 
=======================
 पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत  ग्राम सभा मधुकरपुर महदेवा गांव मे शनिवार को संक्रमणरोधी दवा का छिड़काव किया गया।






उक्त गाँव के ग्राम  प्रधान परम प्रकाश चौधरी ने सफाईकर्मी के उपस्थिति में सैनिटाइजर दवा का छिड़काव  कराया तथा गाँव में स्थित नालियों के किनारे चूना का छिड़काव कराया गया। उक्त ग्राम प्रधान ने  ग्रामीणों से लांकडाउन का अर्थ व महत्व अपने ग्राम सभा मे समझाते हुए लोगों से अपील किया कि बाहर न निकले और यह एक वैश्विक स्तर की महामारी बीमारी है जो प्रत्येक व्यक्ति को सावधानी बरतने की जरूरत है। बाहर निकलने पर कभी भी संक्रमित का शिकार बन सकते हैं।

 व्यक्ति  के सम्पर्क मे आने पर कोरोना वायरस की बीमारी फैलाता है । प्रधान परम प्रकाश चौधरी ने लोगों से अपील किया कि आप सब बाहर निकलना पूर्णतया बन्द करें।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.