पुरानी पीडब्लूडी सड़क को खोदकर बनाया नाला,हजारो की फसल नष्ट - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पुरानी पीडब्लूडी सड़क को खोदकर बनाया नाला,हजारो की फसल नष्ट


लक्ष्मीपुर से नसीम खान की रिपोर्ट
======================
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत  पैसिया  ललाइन मे बीते दिनों पुरानी सड़क जो नक्शे मे पीडब्ल्यूडी के नाम से दर्ज कच्ची सड़क गांव से दुर्गा मंदिर तक निकलने वाली सड़क को ग्राम प्रधान द्वारा नियम को धता बताकर खोदकर गांव के गंदे पानी के निकासी के लिए जेसीबी से खोदकर नाला बनवा दिया, इतना ही नही उक्त नाला बीच अधर में छोडकर सटे किसान द्वारा बोये गये खेत मे पानी जाने लगा| किसान ने बार- बार मिलकर अपनी फसल को बचाने के लिए मनुहार करता रहा लेकिन ग्राम प्रधान अनुरोध को दरकिनार कर दिये| किसान सोमवार को फसल देखने गया तो पूरी फसल बर्बाद हो गयी| इस बात की शिकायत प्रधान प्रतिनिधि से की जिसे अनसुना कर दिये।

लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत पैसिया ललाइन में लालबाबू की कृषि भूमि अराजी 957 है, जिसमे रबि की फसल बुआई की गयी, फसल बोने के दो दिन बाद ही जेसीबी लगाकर प्रार्थी के उक्त अराजी के पीछे जो राजस्व विभाग के नक्शे मे आज भी पीडब्ल्यूडी की कच्ची सड़क दर्ज है| जिसे गांव के ग्राम प्रधान द्वारा जेसीबी से खोदवाकर नाला बनवा दिया, जबकि सडक पर दुर्गा मंदिर भी है, इतना ही नही आनन- फानन मे खोदा गया नाला प्रार्थी के खेत मे गांव का गंदा पानी प्रार्थी के खेत मे गिराने लगे , जिसको लेकर प्राथी ग्राम प्रधान से बार-बार मिलकर समस्या के समाधान का गुहार लगाता रहा पर ग्राम प्रधान द्वारा कोई ध्यान नही दिया गया, सोमवार को पीड़ित किसान अपनी उपज देखने गया तो सारी फसल बर्बाद हो गयी है| पीड़ित किसान ने अपनी शिकायत मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल, जिलाधिकारी को शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाया है|इस बावत प्रधान प्रतिनिधि चेतन प्रसाद गुप्ता ने बताया कि  गांव के जलनिकासी के लिए खुदाई कराया गया है|

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.