प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोल्हुई में जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया
कोल्हुई-महराजगंज।
महराजगंज जिले के कोल्हुई कस्बे में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोल्हुई में कल सातवे हप्ते भी मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का शिविर लगाया गया। जहा पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में प्रदान की जाने वाली मुख्य सुविधाओं में ओपीडी सेवाएं टी०वी०, हृदय रोग, स्वास रोग, छाती रोग, उदर रोग, दिमागी बुखार, मलेरिया एवं कुष्ठ रोग से संबंधित और आवश्यक उपचार एवं संदर्भन सुविधाओं सहित लोगों को शिविर लगा कर जानकारी दी गई और लगभग 153 मरीज़ों की जांच कर दवाइया वितरण की गई । गर्भावस्था एवं प्रसव कालीन परामर्श की सेवाएं भी दी गई । पूर्ण टीकाकरण परामर्श सेवाएं और बच्चों में डायरिया एवं निमोनिया के रोकथाम, बचाव एवं उपचार की जानकारी एवं सुविधाएं की जानकारी दी गई। कुपोषित बच्चों को पुष्टाहार बांटी गई और लैब तकनीशियन द्वारा खून की भी जांच की गई।
मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी डॉo इंद्रजीत सिंह ,डॉo अरुण गुप्ता , डॉo असरार अहमद ,फार्मासिस्ट राजकुमार चौधरी , फार्मासिस्ट अजय सिंह , फार्मासिस्ट गणेश सिंह ,लैब तकनीशियन राजेश शर्मा , ANM सरोज पांडेय और इंद्रेश कुमार मौजूद रहे।
इसके साथ साथ आगनवाड़ी का कार्यक्रम भी हुआ जहा पर CDPO किरण जयासवाल द्वारा दीप प्रजवलित की गई . कार्यक्रम में आगनवाड़ी कार्यकत्री भी मौजूद रही ।
Post a Comment