श्री श्री राम महायज्ञ मे फरेन्दा विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने फीता काटकर रामलीला का शुभारंभ किया विशाल पटेल
लक्ष्मीपुर से नसीम खान की रिपोर्ट
======================
धानी ब्लाक के अन्तर्गत श्री श्री राम महायज्ञ ढ़ोढ़घाट चौराहा के रामलीला मंच पर फरेन्दा के लोकप्रिय विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने फीता काटकर रामलीला का शुभारंभ किया इस दौरान अपने संबोधन में यज्ञ की महानता को बताते हुए जनता को संबोधित किये और अपनी बातों को सबके सामने रखा। इस मौके पर यज्ञकर्ता चीनकू भगत, छटठु सिंह, विवेका पांडेय, मंडल अध्यक्ष गुलाब चौरसिया, शुभम श्रीवास्तव, चंदन मद्देशिया, योगेन्द्र तिवारी, अजय श्रीवास्तव, सुनील सिंह, गामा यादव, दयाशंकर गुप्ता, शैलेन्द्र भाई गुप्ता, ओंमकार यादव, राजेश राजभर, अखिलेश भारती, सुभाष भारती, रबीन्द्र साहनी, अंकित श्रीवास्तव सहित समस्त ग्रामवासी मौजूद रहें।
Post a Comment