ऑटो चालक को मारा गया चाकू ,पीड़ित की शिकायत नहीं दर्ज कर रही पुलिस - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

ऑटो चालक को मारा गया चाकू ,पीड़ित की शिकायत नहीं दर्ज कर रही पुलिस


कोल्हुई: थाना क्षेत्र कोल्हुई के मुख्य चौराहे पर सोमवार की दोपहर ऑटो चालक से ओवरटेक कर आगे बढ़ने के चक्कर में बाइक सवार और ऑटो चालक में विवाद हो गया कि अचानक बाइक सवार ने चाकू निकालकर ऑटो चालक  सोनू सिंह व बीच बचाव करने वाले दो पर हमला कर दिया जिससे ऑटो चालक सोनू सिंह व अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर एस आई धनंजय सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर मामले को शांत कराया और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर भेज दिया

ऑटो चालक सोनू सिंह ने बताया की अभी तक कोल्हुई पुलिस द्वारा मेरी शिकायत दर्ज नहीं किया गया है कल दोपहर में हम अपने चौराहे से सवारी लेकर जा रहे थे कि अचानक बाइक सवार ओवरटेक करते हुए मेरे टेंपो में लड़ा दिया और ऊपर से गाली-गलौज भी करने लगा बात ही बातों में चाकू निकालकर हमें मार दिया और बीच-बचाव में दो लोगों को भी जख्मी कर वहां से फरार हो गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर से उपचार कराने के पश्चात हम सोमवार से ही भटक रहे हैं परंतु  पुलिस ने अभी तक बाइक सवार के खिलाफ किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं किया है

इस घटना से कोल्हुई क्षेत्र के पुलिस के प्रति एक बार फिर न्याय की उम्मीद लगाए पीड़ित भटक रहा !

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.