ग्रामीणों ने तस्करी का बीस बोरी मटर पकड एस एस बी को किया सुपूद - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

ग्रामीणों ने तस्करी का बीस बोरी मटर पकड एस एस बी को किया सुपूद


 📲 ग्रामीणों ने मटर तस्करो के हौसले किये पस्त तस्करी के सभी मटर को पकड एस एस बी को किये सुपूर्द

नौतनवा-महराजगंज।
बहुत ही आश्चर्य की बात है की सीमा पर हो रही मटर तस्करी को सीमा पूलिस क्यो नही पकडती है अगर पकडती है तो एक मात्र एस एस बी ही क्यो बहुत बडा चर्चा का विषय है

बताते चले की सीमावर्ती थाना क्षेत्रो मे कंनाडियन मटर पाकिस्तानी छुहाडा काली मिर्च की तस्करी बहुत ही तेजी से चल रहा है जिसका जीता जागता प्रमाण व ठोस साबूत ग्रामीणों ने दे दिया बीते सोमवार की रात लगभग आठ बजे सोनौली कोतवाली क्षेत्र के जगरनाथ पुर टोला भरिया के ग्रामीणों ने नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही लगभग बीस बोरी मटर बाईक सहित कई लोगो को ग्रामीणों ने रोक लिया रोकने का कारण ग्रामीणों ने बताया की तस्कर गांव मे रहना दुष्वार कर दिये है यह तस्कर सोनौली क्षेत्र के श्यामकाट बागिचे के रास्ते लक्ष्मीनगर जारा होते हुवे भरिया के रास्ते सेमरा चौराहा आते है जहा स्टोर कर सभी मटर को बाहर भेज देते है तस्करी कर रहे तस्करो से क ई बार कहा गया की गाव मे बाईक धीमा गति से चलाये लेकिन तस्कर बात नही मान रहे थे क ई लोगों को तस्कर अब तक घायल भी कर चुके है हार मान कर हम सभी लोगो को यह कार्य करना पडा ऐसा नही है की हम सभी लोग इस बात की जानकारी स्थानीय पुलिस से नही किये है क ई बार शिकायत किया गया लेकिन स्थानीय पुलिस सिर्फ आश्वासन ही देती रही

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.