बैश्विक महामारी से बचाव के लिए क्षेत्र में हैंडवास, सेनिटाइजर का निःशुल्क वितरण - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बैश्विक महामारी से बचाव के लिए क्षेत्र में हैंडवास, सेनिटाइजर का निःशुल्क वितरण


✒️ भाजपा नेता अशोक जायसवाल भाजपा नेता ने टीम गठन कर गांव गांव में बंटवा रहे हैं हैंडवास व सेनिटाइजर
लक्ष्मीपुर से नसीम खान की रिपोर्ट
=======================
 नौतनवां विधान सभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी, प्रदेश महामंत्री व मुंशीलाल शिक्षा सेवा संस्थान पैसिया लक्ष्मीपुर के प्रबंधक अशोक कुमार जायसवाल ने बैश्विक महामारी के बचाव के लिए टीम गठित कर क्षेत्र के गांव के ग्रामीणों को सर्तक करते हुए साबुन, हैंडवाश, सेनिटाइजर आदि का वितरण करवा रहे हैं।
क्षेत्र के मुंशीलाल शिक्षा सेवा संस्थान के तीन तीन शिक्षकों का टीम गठित मंगलवार को दिन में भाजपा नेता जायसवाल ने क्षेत्र के गांव में बैश्विक महामारी के बचाव के लिए जागरुकता अभियान चलाने का निर्देश देकर रवाना किया। ग्रामीणों को हैंडवाश साबुन व सेनिटाइजर को भी बितरण करने के लिए दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.