ईट भट्ठा पर दो मजदूरों के बिच मारपीट ,इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

ईट भट्ठा पर दो मजदूरों के बिच मारपीट ,इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत


लक्ष्मीपुर से नसीम खान की रिपोर्ट
======================
 पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के गांव बनकटवा में स्थित एक ईट भट्ठा पर सोमवार को देर रात्रि में दो मजदूरों के बीच जमकर हुए मारपीट में एक मजदूर की मौत मेडीकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान हो गई ।मृतक मजदूर के शव का पीएम कराने के लिए डाक्टरों ने पुलिस को सौंप दिया है
क्षेत्र के गांव बनकटवा निवासी मल्लू चौधरी का सीबीएफ ईट मार्का का भट्ठा गांव पर स्थित है। सोमवार को रात्री में लगभग 11बजे पीलीभीत के रहने वाले मनीष शर्मा पुत्र अज्ञात व शाहजहांपुर के रहने वाले बब्लू पुत्र अज्ञात के बीच  किसी बात को लेकर जमकर मारपीट हुई । जिसमें मनीष शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया।रात्रि में ही भट्ठे के मजदूर को इलाज कराने के लिए सीएचसी बनकटी ले गए। लेकिन हालत गंभीर देख डाक्टरों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। जहां पर इलाज़ के दौरान मनीष शर्मा उम्र लगभग 45 वर्ष की मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम गोरखपुर पुलिस करवा रही है
इस संबध में थाना प्रभारी शाह  मोहम्मद का कहना है मामला संज्ञान में है। लेकिन तहरीर मिलने पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई होगा।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.