दिल्ली मुंबई से घर पहुंचे लोगों की जांच करने पहुंची स्वास्थ्य टीम सीएचसी लक्ष्मीपुर - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

दिल्ली मुंबई से घर पहुंचे लोगों की जांच करने पहुंची स्वास्थ्य टीम सीएचसी लक्ष्मीपुर


लक्ष्मीपुर से नसीम खान की रिपोर्ट
=======================
कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरासोहट में मंगलवार  को दिन में स्वास्थ्य जांच करने सीएचसी केन्द्र लक्ष्मीपुर की टीम करीब 12 बजे गाँव में पहुँची। वहाँ ग्राम प्रधान व आशा की उपस्थिति में उन लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। जो बाहर से आए हुए थे। स्वास्थ्य परीक्षण में सबको सामान्य पाया गया। सबको साफ सफाई एक दुसरे से मीटर भर की दूरी बना कर रहना। खासी व छीक के आने पर कपड़े से मुंह को धक्के जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले आदि बातों को बताया गया। परीक्षण टीम में -ए पी मिश्रा, एएनएम निर्मला पाण्डेय, मुहम्मद उमर , सतीस आदि मौजूद रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.