सोनौली: दुकान पर भीड़ जमा करने व धारा 144 के उलंघन में एक व्यक्ति को पुलिस ने लिया हिरासत में लेकर गई थाने - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सोनौली: दुकान पर भीड़ जमा करने व धारा 144 के उलंघन में एक व्यक्ति को पुलिस ने लिया हिरासत में लेकर गई थाने


प्रथम 24 न्यूज़ नेटवर्क।
सोनौली महराजगंज।
बताते चले कि जहां पूरे देश कोरोना वायरस के कारण लोगो को जागरूक किया जा रहा, कुछ जिलो में लॉक डाउन किया गया, तो कुछ जिलों में धारा 144 लागू किया गया है। वही महराजगंज जनपद में सभी व्यपारियो ने अपनी अपनी दुकानों पर ताला लगा दिया है वही कुछ ऐसे भी लोग है जो आज भी अपनी  दुकानों को खोल भीड़ जमा कर रहे है, यह लोग शासन की मंशा पर पानी फेरने में लगे हुवे है।
ऐसा ही एक मामला सोनौली में देखने को मिला जहा फोटो कॉपी के एक दुकान पर आज सुबह से ही सैकड़ो लोगो का छिटपुट आना जाना लगा हुआ था, इस भीड़ की फोटो सहित आपके हिंदी न्यूज़ पोर्टल प्रथम 24 न्यूज़ पर खबर प्रकाशित करने के पश्चात सोनौली की पुलिस ने सक्रियता दिखाई, इस व्यक्ति को पुलिस की गस्ती दल ने आगाह किया मगर यह लोगो का फोटो कॉपी करने से बाज नही आया जिससे दुकान पर काफी भीड़ इकट्ठा हो रही थी। सोनौली गस्ती पुलिस टीम ने दोपहर बाद इस व्यक्ति को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाने ले गई।  

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.