जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील चैन तोडना जरूरी -- मौलाना अख़लद - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील चैन तोडना जरूरी -- मौलाना अख़लद


लक्ष्मीपुर से नसीम खान की रिपोर्ट
======================
कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री की जनता से रविवार को पूरे दिन घर से न निकलने  के अपील को सफल बनाने के लिए ग्राम प्रधान बेलभार मोहम्मद अख़लद ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अड्डा बाजार गुड्डू ठाकुर चौकी इंचार्ज अड्डा दिलीप सिंह व्यापार मण्डल अड्डा बाजार के संयुक्त नेतृत्व मे पूरे बाजार मे घूम घूम कर लाउडस्पीकर से जनता कर्फयू को सफल बनाने की अपील की है।

मोहम्मद अख़लद ने बताया कि  करोना से जनजागरूकता के माध्यम से ही बचा जा सकता है यह बीमारी तबतक फैलती  रहेगी जबतक इसका चैन नहीं टूटेगा। गुड्डू ठाकुर ने बताया कि आम जनमानस को मास्क पहनना चाहिए और बहुत आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकलें जिससे कोरोना का वायरस  एक दूसरे के  शरीर पर  नहीं जा सकेगा और कुछ घण्टों के बाद वह स्वतः समाफ्त हो जाएगा।

 इस बीच दोनों प्रधानों ने मुफ्त मास्क भी लोगों को बांटा गया। सभी लोगों ने जनता से एक दिन के लिए सुबह सात बजे से रात्रि नौ बजे तक अपने एवं परिवार को  घर से बाहर न निकलने दें जिससे देश मे फैलने वाली कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सके और सबके जीवन को सुरक्षित बनाया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.