सोनौली: एसडीएम नौतनवा ने नगर के दुकानों को कराया बन्द,जनता कर्फ्यू सार्थक करने का किया अपील - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सोनौली: एसडीएम नौतनवा ने नगर के दुकानों को कराया बन्द,जनता कर्फ्यू सार्थक करने का किया अपील


सोनौली, महराजगंज

 जहां पूरी दुनिया कोरोना नामक महामारी से हाई अलर्ट पर है भारत मे भी कोरोना को लेकर सरकार तरह तरह के इंतजाम कर रही है इसी क्रम में भारत के प्रधानमंत्री ने 22 मार्च दिन रविवार को पूरे देश मे जनता कर्फ्यू की अपील की है । प्रधामंत्री के अपील को सक्रियता से पालन कराने के लिए भारत नेपाल के सबसे व्यस्त बाजार नगर पंचायत सोनौली में आज देर शाम एसडीएम नौतनवां जसधीर सिंह ने सोनौली कस्बे के सभी दुकानों को बन्द करवाने के साथ साथ लोगों को मौजूदा महामारी से जागरूक किया एवं उन्होंने लोगो से कहा कि प्रधानमंत्री के आवाह्न को गंभीरता से लें  इस संबंध में उन्होंने सभी दुकानदारों को बताया आज और अभी से सभी लोग अपनी दुकानें बंद कर दें और कल 22 मार्च दिन रविवार को सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक अपने घरों में रहकर प्रधनमंत्री के अपील को सार्थक करें एवं कोरोना महामारी को भगाने में सहयोग करें ।
कोरोना फैलने के इस कड़ी को तोड़ने का काम करें जिससे देश के सभी नागरिको को इस महामारी से जल्द से जल्द छुटकारा मिल सके।
और स्वच्छता का पालन करें पूरे दिन में अधिक से अधिक बार सेनेटाइजर से हाथ धुलें,हाथ मिलाने से बचें एवं नमस्कार करें ।

इस मौके पर सोनौली चौकी इंचार्ज अशोक कुमार भारी पुलिस फ़ोर्स एवं महिला पुलिसकर्मी के साथ मौके पर उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.