रात्रि कालीन आरती के बाद अनिश्चितकाल तक भक्तों के लिए बंद रहेगा लेहड़ा मंन्दिर
लक्ष्मीपुर से नसीम खान की रिपोर्ट
=======================
कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए। सर्वमंगल व विश्व कल्याण की भावना के तहत शनिवार की सुबह आद्रवन स्थित लेहड़ा देवी मंदिर प्रबंधन व व्यवसायियों के बीच बैठक हुई। बैठक में शामिल मंदिर प्रबंधन व व्यवसायियों ने लेहड़ा मन्दिर के समस्त भक्तों से आह्वान किया कि शनिवार रात्रि की आरती के बाद लेहड़ा मंदिर के द्वार को अनिश्चित काल के लिए बन्द कर दिया जाएगा। ऐसे मेंं सभी भक्त मां दुर्गा की पूजा अर्चना अपने घर पर ही विधि-विधान से करें। ताकि सम्पूर्ण विश्व का कल्याण हो। इस अवसर पर मंदिर प्रबंधन से जुड़े ओमप्रकाश पांडेय, हरिश्चंद्र पांडेय, संतोष पांडेय, भूपेंद्र पांडेय, बृजेश, राजू अग्रहरि, राम प्यारे, राम अवतार, चुन्नी, गोपाल, मोलहू सहित बड़ी संख्या व्यापारी व अन्य मेंं लोग मौजूद रहे ।
Post a Comment