धारा 144 का आदेश पालन कराती बृजमनगंज पुलिस
लक्ष्मीपुर से नसीम खान की रिपोर्ट
=======================
महराजगंज जिलाधिकारी उज्जवल कुमार के निर्देश पर पूरे जनपद में लगा अग्रीम आदेश तक धारा 144 नगर पंचायत बृजमनगंज मे आज सायंकाल पांच बजे थानाध्यक्ष विनोद कुमार राय पुलिस फोर्स के साथ नागरिकों को माईक द्वारा दुकान बंद करने का एलाउंस किया गया उन्होंने कहा कि जिनका शासन से आदेश है केवल वही दुकाने खुले ।कस्बे मे भीड़ न लगाये आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकले । पांच से अधिक ब्यक्ति एक साथ कही न खड़े रहें । सरकार के आदेश का उल्लंघन करने पर कडी कार्यवाही की जा सकती है।
Post a Comment