नेपाल सरकार कभी भी कर सकता है भारत-नेपाल बॉर्डर को सील, यह बॉर्डर हो सकते है सील - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नेपाल सरकार कभी भी कर सकता है भारत-नेपाल बॉर्डर को सील, यह बॉर्डर हो सकते है सील


काठमांडू-नेपाल।
कोरोना वायरस के महामारी का भय पूरी दुनिया मे है, अबतक कई देशों में अपने यहां वीसा पर पूर्ण प्रतिबंध कर दिया है। वही नेपाल भी अपने बचाव के विकल्प के रूप में बॉर्डर को कभी भी सील कर सकता है, जिसकी पुष्टि नेपाल सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ने की है।

जानकारी के अनुसार नेपाल में अभी तक एक भी कोरेना से ग्रसित केस नही मिला है मगर नेपाल सरकार हर तरह की एहतियात कर रही है। नेपाल स्वास्थ्य सूत्रों के हवाले बताया जा रहा है कि, सूत्रों से पता चला है कि, यह कदम ऐसे मौके पर उठाया जा रहा जब नेपाल के बुटवल शहर में भी कोरेना को लेकर बहुत ही दहशत।

सूत्रों के हवाले से बताया गया कि, सोनौली बॉर्डर, रक्सौल बॉर्डर, वीरगंज बॉर्डर को छोड़ बाकी के सभी बॉर्डर सील किये जायेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.