ग्राम पंचायत मुड़िला मे हुए कार्यों की जांच कराने के सम्बंध मे डीएम को सौंपा ज्ञापन
लक्ष्मीपुर से नसीम खान की रिपोर्ट
=======================
सरकारी धन बंदरबांट करने का लगाया गया आरोप *
फरेन्दा विकास खण्ड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मुड़िला निवासी सत्यपाल राजभर पुत्र घिसियावन ने आरोप लगाया है, ग्राम पंचायत मुड़िला मे स्ट्रीट लाइट व सोलर लाइट मे मानक के विपरीत सरकारी धन का बन्दरबाट किया गया है और 10000 रुपये के सोलर लाइट को 23500 रुपये बताकर उसका भुगतान किया गया है। और 400 से 500 रुपये की स्ट्रीट लाइट लगाकर 6000 से 7000 रुपये का भुगतान किया गया है, जो मानक के विपरीत है, और ग्राम पंचायत मे 10 अदद डस्टबिन जिसका बाजार में भाव लगभग 2000 रुपये होगा उसे 10000 रुपये का बिल बाउचर लगाकर भुगतान किया गया है। और पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुड़िला मे पुराना शौचालय को नये शौचालय दिखाकर बहुत ज्यादा रुपये का गबन किया गया है। जबकि अभी उक्त शौचालय में अभी सीट से टंकी तक का कनेक्शन नहीं हुआ है।
और शौचालय में अभी दरवाजा भी नहीं लगा है।इसके अलावा शिवपूजन के घर से हरिदत्त के घर तक नाली अधूरा बना है और ढक्कन का भी भुगतान कर लिया गया है, नये आगनबाणी केन्द्र के निर्माण में दोयम दर्जे का ईंटा लगाकर केवल सादे बालू से उसकी जोडाई की जा रही है मोरंग बालू का प्रयोग नहीं किया जा रहा है ।वहीं पुराने पंचायत भवन में शौचालय अभी अधूरा पडा है,हमारे ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक न रहने के कारण बहुत बडा बंदरबाट कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है ।ग्राम पंचायत सचिव व कोई भी कर्मचारी गाँव में नहीं आते हैं ।ऐसी स्थिति में उपरोक्त प्रकरण की शीघ्रअतिशीघ्र जांच कर उचित कार्रवाई किया जाना आवश्यक है ।
Post a Comment