सहज जन सेवा केन्द्र व (मिनी बैंक) संचालक से पचास हजार सहीत मोबाइल की लूट
जितेन्द्र निषाद
ब्यूरोचीफ महराजगंज
महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के औरहिया मे सहज जन सेवा के संचालक रमेश यादव पुत्र भरत यादव निवासी (अडबडहा) जो गागी बाजार स्थित ग्रामीण बैंक से पैसा निकालने के लिए आया था लेकिन बैंक का सरवर नहीं था जिससे रूपये की निकासी नहीं हुई मिनी बैंक संचालक अपने पास रखें पचास हजार रूपये लेकर अपने मिनी बैंक जाते समय रास्ते में ही स्पेलेडर बाइक सवार तीन लूटेरे सौराहा के साईं टोला के समीप संचालक से पचास हजार व मोबाइल की दिन दहाड़े बदमाशों ने रूपये लूट कर फरार हो गये।
बताते चले की पनियरा थाना क्षेत्र औरहिया में संचालित एक ग्राहक सेवा केंद्र चलाने वाले से लुटेरों ने पचास हजार (50000) व मोबाइल असलहा दिखाकर लेकर फरार हो गयें
सोमवार को दोपहर बाद ग्राम सभा औरहिया में ग्राहक सेवा केंद्र (मिनी बैंक) चलाने वाला रमेश यादव पूर्वांचल ग्रामीण बैंक गांगी बाजार से रुपया लेने गया था लेकिन सर्वर डाउन होने की वजह से रुपया का भुगतान नहीं हो सका वह वापस अपनी दुकान पर आ रहा था की सौरहां गांव सभा के साईं टोला के पास बाइक सवार दो लुटेरों ने उसे रोककर और कट्टा दिखा उसे उसका बैग लेकर फरार हो गए जिसमे रमेश के अनुसार बैग मे पहले से पचास हजार रूपये व मोबाइल जिसे बाइक सवार बदमाशों के दिनदहाड़े हुई वारदात से सनसनी फैल गई। घटना की खबर मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष सूर्यभान यादव मय फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए।वहीं सीओ सदर देवेन्द्र कुमार ने घटना स्थल पर जांच पड़ताल किया।तथा आस-पास के लोगों से घटना के बारें में जानकारी ली।उसके बाद वह पूर्वाचल ग्रामीण बैंक गांगीबाजार पहुंचे जहाँ उन्होनें बैंक कर्मियों से गहनता से जांच पड़ताल किया।प्रभारी थानाध्यक्ष सूर्यभान यादव ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।इस संबंध में सीओ सदर देवेन्द्र कुमार ने बताया कि घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया गया।लूट करने वाले बदमाशों को पकडने के लिए जांच टीम गठित कर ।जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे।
Post a Comment