सरपंच एवं पंचो ने मिलकर गाँव के कोतवाल को हैंड माइक दिया, ढिंढोरों पीटने के लिए
जगदलपुर ब्रेकिंग।
विरेन्द्र नाथ की रिपोर्ट
जगदलपुर जहाँ एक ओर कोरोना वायरस का भय सारी दुनिया में छाया हैं वही उससे लडने के भी उपाय किये जा रहे गाँव के लोग भी इस वायरस से बचने के लिए जागरूक हो गये हैं।
जगदलपुर के मटनार गाँव मे सरपंच एवं पंचो ने मिलकर गाँव के कोतवाल को हैंड माइक कि व्यवस्था कराई गई हैं ताकी कोतवाल गाँव मे घूम कर कोरोना वायरस से संबंधित सुचना लोगों को दे एंव कल दिनांक 22/3/2020 एवं कर्फ्यु से संबंधित जानकारी दे सके जगदलपुर जिला मे यह पहला पंचायत मटनार हो गया। जिसने कोतवाल को डिडोरा लगाने के लिए हैंड माइक उपलब्ध कराया हैं
Post a Comment