लॉकडाउन के दौरान डीएम एवं सीडीओ के निर्देश पर नोडल अधिकारी पंहुचे वनग्राम, भ्रमण कर जाना हाल
लक्ष्मीपुर से नसीम खान की रिपोर्ट
=======================
कोराना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश भर में लांकडाउन का आदेश जिले के उच्चाधिकारी गंभीरता से पालन करा रहे हैं। लेकिन जनता के सुबिधा को भी लेकर अधिकारी गंभीर बने हुए हैं। किसी भी तरह से समस्या न पैदा हो। जिसके लिए जिम्मेवार अधिकारियों की नजर चारों तरफ है। जिलाधिकारी महराजगंज उज्ज्वल कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को दिन में नोडल अधिकारी ने वनटांगिया गाँवो का किया भ्रमण
महराजगंज जिला के वनटांगिया गाँवो में आवश्यक सामान जैसे, फल, सब्जी, दूध, दवा, व गैस, जैसे चीजों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए नोडल अधिकारियों ने मुसहर और वनटांगिया गाँवो में किया भ्रमण कर लांक डाउन का भी हाल जाना।
Post a Comment