फरेंदा में किराने की दुकान पर उमड़ी भीड़, शासनादेश का उड़ा मखौल - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

फरेंदा में किराने की दुकान पर उमड़ी भीड़, शासनादेश का उड़ा मखौल


लक्ष्मीपुर से नसीम खान की रिपोर्ट
======================
 फरेंदा में लॉक डाउन के तीसरे दिन शासन से मिले निर्देश को देखते हुए लोगों ने तय समय पर बाज़ार में जरूरत की सामान की खरीदारी के लिए उमड़ पड़े लोगों ने मेडिकल, किराने की दुकान पर खरीदारी किया, लेकिन इस दौरान दूरी बनाकर खरीदारी करते हुए नहीं दिखाई दिए ।पुलिस पूरी तरह अलर्ट पर है, माइक से अपील कर लोगों से भीड़ ना लगाने की अपील कर रही है।

फरेंदा के सभी वार्डो में होम डिलीवरी किराने के सामानों के लिए दुकानों की लिस्ट जारी कर दी गई है। उनका मोबाइल नंबर भी जारी कर दिया गया है ,जिसे आवश्यकता पड़ने पर कॉल कर घर पर ही सामान मगा सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.