नेपाल ने बैन किया यात्री आवागमन को लेकर अपना बॉर्डर, सैकड़ो राहगीर भारतीय सीमा क्षेत्र में फंसे
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
कोरोना को लेकर सतर्कता का कदम आगे बढ़ाते हुए नेपाल ने बांके जिला में रुपैडिहा-जमुनाहा नाका को आंशिक रूप से बंद कर दिया है। इस रूट से संचालित होने वाले मैत्री बस के साथ-साथ बाइक, टेम्पो व कार को भी भारतीय सीमा से नेपाल में आने पर रोक लगा दी गई है। केवल मालवाहक ट्रकों को ही आवाजाही की अनुमति दी जा रही है।
नेपाल का यह नाका उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद के रुपैडिहा बॉडर से जुड़ता है। इस रास्ते पर बैरियर लगाकर नेपाल ने यात्री वाहनों के आने व जाने पर रोक लगा दी है। इसके लिए बांके जिला के चौक, जेशपुर जमुनाहा पर पुलिस का पहरा लगादिया गया है। स्वास्थ्य व इमरजेंसी सेवा वाले वाहनों को ही आने जाने दिया जा रहा है। इस रोक से यात्रियों को तीन किमी पैदल चलना पड़ रहा है। नेपाल के बांके जिला के डीएम कुमार बहादुर खड़का ने बताया कि इस रूट से भारत-नेपाल चलने वाली मैत्री बसों का संचालन दो दिन पहले ही बंद कर दिया गया है। बुधवार से बाइक, टेम्पो, कार आदि के संचालन पर भी रोक लगा दी गई है। मालवाहक वाहनों को नहीं रोका गया है।
नेपाल सरकार ने सिनेमा हॉल व जिम बंद किए
सोनौली। नेपाल के उप प्रधानमंत्री ईश्वर पोखरेल की अध्यक्षता में कोरेना वायरस को लेकर उच्चसमिति की बैठक के बाद नेपाल के सभी सिनेमा हॉल, जिम, डांस बार, क्लब, स्वीमिंग पुल, खेल ग्राउंड, म्यूजियम व संस्कृति केन्द्र पर 30 अप्रैल तक रोक लगा दी गई है। इसके अलावा सभी होटल संचालकों को निर्देश दिया गया है कि वे सैनेटाइजर का इस्तेमाल और छिड़काव कराएं। कर्मचारी और होटल में ठहरने वाले लोगों की हर रोज जांच कराई जाए। शरीर का तापमान मापने का उपकरण सभी होटल, रेस्टोरेंट में अनिवार्य रूप से होना चाहिए। जांच के बाद लोगों को अंदर आने दिया जाए।
नेपाल में 25 से अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोक
नेपाल सरकार ने कोरोना वायरस की सतर्कता व बचाव को लेकर अपने देश के नागरिकों को घर से बाहर नहीं निकलने का अपील की है। पार्टी, विवाह समारोह, धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों पर एक साथ 25 से अधिक लोगों के एकत्र होने पर भी नेपाल सरकार ने पाबंदी लगा दी है।
Post a Comment