चौकी प्रभारी ने पीड़ित महिला को आर्थिक सहायता देकर भेजवाया अस्पताल
जितेन्द्र निषाद
ब्यूरो चीफ महराजगंज
महराजगंज - पनियरा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव की खातिर देश व्यापी लाकडाउन को प्रभावी ढंग से लागू कराने के लिए पुलिस को डंडे भी चलाने पड़ रहे हैं।लेकिन पुलिस का एक मानवीय चेहरा भी उभर कर सामने आ रहा है।गंभीर बीमारी से जूझ रही बैदा की सुनीता देवी मुजुरी कस्बा के मार्ग से कैम्पियरगंज की तरफ पैदल जा रही थी।
जिसे देखकर पुलिस महिला से पूछताछ करने लगी।जिस पर महिला ने जवाब दिया कहा कि साहब हमारी तबियत काफी दिनों से खराब चल रहीं हैं।इलाज कराने के लिए कैम्पियरगंज जा रहीं हूँ।लेकिन सड़क पर एक भी साधन की व्यवस्था नहीं है भला कैसे उतना दूर पैदल जाऊँगी।महिला के पीड़ा को सुन कर चौकी प्रभारी मुजुरी कृष्ण कुमार गुप्ता ने महिला को नगद आर्थिक मदद और बेलोरो गाड़ी की व्यवस्था कर उसे कैम्पियरगंज अस्पताल पहुंचवाया।
जिसे देखकर पुलिस महिला से पूछताछ करने लगी।जिस पर महिला ने जवाब दिया कहा कि साहब हमारी तबियत काफी दिनों से खराब चल रहीं हैं।इलाज कराने के लिए कैम्पियरगंज जा रहीं हूँ।लेकिन सड़क पर एक भी साधन की व्यवस्था नहीं है भला कैसे उतना दूर पैदल जाऊँगी।महिला के पीड़ा को सुन कर चौकी प्रभारी मुजुरी कृष्ण कुमार गुप्ता ने महिला को नगद आर्थिक मदद और बेलोरो गाड़ी की व्यवस्था कर उसे कैम्पियरगंज अस्पताल पहुंचवाया।
Post a Comment