पुत्र से पीड़ित पिता,पुत्र के हरकतों से आजिज़ आकर पीड़ित पिता ने संपत्ति से किया बेदखल - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पुत्र से पीड़ित पिता,पुत्र के हरकतों से आजिज़ आकर पीड़ित पिता ने संपत्ति से किया बेदखल


लक्ष्मीपुर/ मोहनापुर/महराजगंज ।
परमेश्वर प्रसाद पुत्र स्व0 घुरहू प्रसाद परसाद निवासी लेजार महदेवा (लीलाछापर) ने अपने ही बड़े पुत्र के दबंगई से परेशान हो कर शासन व प्रशासन एवं मानवाधिकार आयोग से अपनी सुरक्षा के लिए गुहार लगाई है ।छोटे व बेरोजगार पुत्र के द्वारा माता पिता का दैनिक खर्च है जिसके लिए वह बाहर जाकर मेहनत मजदूरी करता है ।उसी व्यवस्था में से दबंगई पूर्वक बडा पुत्र खा पी लेता है, यदि घर का खर्च चलाने के लिए बड़े पुत्र से कहा जाता है तो वह अपने माता-पिता को घिनौनी घिनौनी गालियां देता है, जबकि वह सफाई कर्मी के पद पर फरेंदा ब्लाक कार्यरत है, पीड़ित पिता ने शासन को लिखे तहरीर में लिखा है कि हमारा पुत्र जान से मारने की धमकी बरबर देता रहता है और कभी अपने घर में ही आत्म हत्या कर घर के पूरे परिवार को जेल भेजवाने की धमकी देता है आगे लिखा है कि वह पंचायती राज विभाग ब्लाक फरेंदा में सफाई कर्मी के पद कार्यरत राम किशोर प्रजापति पुत्र परमेशवर प्रसाद जो अपने पिता का बडा पुत्र है ।अपने बड़े पुत्र के दुर्व्यवहार से परेशान हो कर पीडित पिता ने अपने सम्पूर्ण चल व अचल सम्पत्ति से  राम किशोर प्रजापति को बेदखल कर दिया है पीडित पिता ने यह भी लिखा है कि राम किशोर द्वारा किए गए किसी भी कुकृत्य एवं लेन देन की मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है ।
पीडित पिता ने शासन प्रशासन से मांग किया है कि हमारे व हमारे परिजनों की सुरक्षा के साथ साथ राम किशोर प्रजापति के ऊपर समयुचित कार्यवाई की जाय ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.