फरेंदा कस्बे में व अन्य क्षेत्र में पसरा रहा सन्नाटा। डीएम एसपी एस डी एम सीओ ने फरेंदा कस्बे का लिया जायजा। - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

फरेंदा कस्बे में व अन्य क्षेत्र में पसरा रहा सन्नाटा। डीएम एसपी एस डी एम सीओ ने फरेंदा कस्बे का लिया जायजा।


लक्ष्मीपुर से नसीम खान की रिपोर्ट
=======================
 फरेंदा, रविवार को उप जिलाधिकारी फरेंदा राजेश जयसवाल सीईओ फरेंदा कोतवाल फरेंदा अखिलेश कुमार सिंह ने रेलवे स्टेशन आनंद नगर फरेंदा कस्बा अंबेडकर तिराहा मिल गेट आनंद नगर विष्णु मंदिर तिराहा स्थित अन्य जगहों का पैदल निरीक्षण कर स्वास्थ केन्द्र बनकटी पहुंच कर जनता कर्फ्यू का जाना हाल

 वहीं जिलाधिकारी महराजगंज उज्जवल कुमार पुलिस अधीक्षक महराजगंज रोहित सिंह साजववन समेत अन्य अधिकारियों ने फरेंदा कस्बा होते हुए भैया फरेंदा उदितपुर होते हुए सोनौली बार्डर के लिए निकल पड़े। उपजिलाधिकारी फरेंदा व सी ओ की चुस्त दुरुस्त प्रशासनिक व्यवस्था से सब कुछ ठीक पाया गया।

 इस दौरान चौकी प्रभारी फरेंदा जायनारायन यादव असरफ खान कांस्टेबल सहित अन्य लोग मौजूद रहे

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.