कोल्हुई बाजार पुलिस के जवानों को फल वितरण किया
तहसील प्रभारी/फरेंदा, नसीम खान की रिपोर्ट
=======================
कोल्हुई बाजार पुलिस के जवानों को फल वितरण किया गया
कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन लगने के बाद दिन रात अपनी सेवा दे रहे पुलिस के जवानों और पत्रकारों को व्यापार मंडल की तरफ से फल का वितरण किया गया।व्यापार मंडल के सदस्यों ने देश की इस संकट घड़ी में जनता की भलाई के लिए काम कर रहे पुलिस के जवानों और पत्रकारों का हौसला बढ़ाने के लिए फल वितरण कर अपना सहयोग दिया है।इस दौरान कोल्हुई व्यापार मंडल अध्यक्ष श्रीराम जायसवाल,अकबाल खान,पशुपति,जयप्रकाश,गुप्ता,रामकेश,शफीकुल्लाह,गोरख राय,सलीम,राधेश्याम,कृष्णाशंकर उपाध्याय आदि व्यापार मंडल के लोग मौजूद रहे।
Post a Comment