सोनौली नगर पंचायत में आज से कम्युनिटी किचेन की स्थापना हो गई है- सुधीर त्रिपाठी
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।
आज सोनौली बॉर्डर पर फंसे सभी 400 नेपालियों को कस्बे से लाकर एक-दूसरे से सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए आधा लोगों को रोडवेज डिपो एवं आधा लोगो को सुभाषचंद बोष विद्यालय में रहने का ब्यवस्था किया गया है, खबर के मुताबिक नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी, एसडीएम नौतनवा, सीओ नौतनवा, ईओ सोनौली मौके पर पहुँचकर नेपाल जाने वाले नेपालियों को लेकर सुरक्षित स्थान पर पहुचाया गया।
नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि आज से नगरपंचायत सोनौली में कम्युनिटी किचन मैंने रोडवेज स्थित नगरपंचायत के रैन बसेरा में आरम्भ करा दिया, जहाँ इन नेपाल के 400 लोगों का भोजन बन रहा है जहाँ 5 कर्मचारियों का ड्यूटी लगा दिया हूँ, इनके भोजन, पानी, हैंड वास् एवं अन्य जरूरी सामानों की ब्यवस्था कर दिया गया है।
सुधीर त्रिपाठी ने यह भी बताया कि यह कम्युनिटी किचन बाहर से आये लोगो के भोजन के साथ ही साथ आदर्श नगरपंचायत सोनौली के सभी गरीब ठेले वाले, खुमचे वाले, मजदूरों एवं सभी जरूरत मंद गरीबों के लिए दोनों पहर का भोजन प्रतिदिन नगरपंचायत द्वारा बनवाकर खिलाया जाएगा।
अध्यक्ष प्रतिनिधि ने यह भी कहा कि सोनौली नगरपंचायत में किसी को भी भूखा नही रहने दिया जाएगा। यह भी बताया कि जरूरत मंद लोगों के घरों तक समान पहुचाने का भी कार्य मेरे द्वारा जारी है।
Post a Comment