नौतनवा: भीड़- भाड़ को छोड़ गुड्डू खान आज फिर से अकेले नौतनवा की सड़कों पर निकले - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नौतनवा: भीड़- भाड़ को छोड़ गुड्डू खान आज फिर से अकेले नौतनवा की सड़कों पर निकले

 प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
नौतनवा महराजगंज।
नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान जनहित के कार्यो को करने में अग्रणी माने जाते है, लोग जब तक कुछ करने की सोचते है उसके पहले ही गुड्डू खान सबके सामने रिजेल्ट ही रख देते है। इसी की देन है कि आज आमजन उन्हें सर आखों पर बिठाती है आपको बता दे कि गुड्डू खान ने इस लाकडाउन के समय मे जहॉ गरीबो तक भोजन की व्यवस्था करके पहुचाने का कार्य किया वही उन्होंने बेसहारा व गरीबो तक राशन भी पहुचाने का कार्य आज से प्रारम्भ कर दिया।
 इस जनहित के कार्य को पूरा करने के लिए भीड़- भाड़ को छोड़ गुड्डू खान आज फिर से अकेले नौतनवा की सड़कों पर निकले और गरीब परिवारों के बीच पहुचकर चावल, आलू, प्याज,तेल, साबुन व नमक आदि का एक थैला बनाकर उनको सौंपा।
 लाकडाउन को कवर करने निकले एक मीडिया कर्मी ने अकेले चेयरमैन को घूमते देख उनके पीछे हो लिए और जब गुड्डू खान गरीब परिवार को राशन का थैला देने लगे तो उन्होंने तत्त्काल अपना कैमरा निकाल उस दृश्य को कैद कर लिया उसके बाद उनके पूछने पर चेयरमैन गुड्डू खान ने बताया कि "ये जनहित का कार्य है और गरीबो तक राशन या भोजन आदि देना हर मुखिया का प्रमुख दायित्व होता है, जिसे मैं निभाने की कोशिश कर रहा हूँ 


           
             

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.