बीएसएनएल एक्सचेंज के बगल का पुराना शिव मंदिर गिरा
अनिल शुक्ला, संवाददाता बर्डपुर सिद्धार्थ नगर
ककरहवा एनएच233 के दोनों तरफ किये जा रहे नाली निर्माण के लिए नाला की खुदाई कर महीनों से छोड़ दिये जाने के कारण बरसात के महीने में ककरहवा क स्बे में मकान गिरने का सिलसिला लगातार जारी है।
शनिवार की रात हुई हल्की बरसात से ही कस्बे में बीएसएनएल एक्सचेंज के बगल में स्थित शिव मंदिर गिर गया।जिससे कस्बावासियों में काफी रोष व्याप्त है।
नाली निर्माण में ठेकेदारों के मनमानी रवैये का आलम यह है कि ये लोग नाली की खुदाई करके महीनों तक छोड़ दे रहे है ढलाई नही कर रहे है। बारिश के कारण नाली में पानी भर जाने से मकान के नींव के नीचे की मिट्टी बह जा रही है। जिसके कारण कई लोगो के मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बावजूद इसके जिम्मेदारों पर कोई असर नही हो रहा है। कस्बा में डॉ०के एस श्रीवास्तव के मकान के सामने स्थित लोगो के आस्था का केंद्र प्राचीन शिव मंदिर रात में हुई बारिश और नाला खोद कर छोड दिए जाने के कारण भरभरा कर गिर गया। जिससे लाखो का नुकसान हो गया। सुबह घटना की जानकारी ग्रामीणों ने फोन के माध्यम से एसडीएम सदर देवेश कुमार गुप्ता को दी। मौके पर जांच करने पहुंचे लेखपाल महेंद्र शर्मा ने नुकसान का आंकलन किया और रिपोर्ट एसडीएम को देने की बात की। कस्बावासी ग्रामप्रधान बालमुकुन्द जायसवाल, विजय गुप्ता, भवानी वर्मा, डॉ० केशव श्रीवास्तव, मनोज गुप्ता आदि ने प्रशासन से नुकसान का मुआवजा देने तथा जल्द से जल्द नाली का निर्माण करवाने की मांग की है।
Post a Comment