युवाओ में स्मैक पाबंदी के बाद गांजा बना पहला पसंद
महराजगंज🔽उत्तर प्रदेश।
नगर पंचायत सोनौली में प्रशासनिक अमला के कड़ी निगरानी से स्मैक कारोबार में भारी कमी देखी जा रही है, युवाओ का स्मैक से मोह भंग हो रहा है वही स्थानीय युवाओ में अब गांजा पहली पसंद बन रहा है, जानकार सूत्रों की माने तो रोजाना नगर में गांजा की खपत 15 किलो है, जो युवा वर्ग को ₹60 से ₹100 में बेचा जा रहा है, जिसका इंटरनेशनल बाजार में कई लाख रुपया बताया जा रहा है।
बताते चले कि नौतनवा सहित सोनौली में इस समय गांजा कारोबार बड़े पैमाने पर फलफूल रहा है, क्षेत्र में गांजे का प्रयोग बढ़ने का कारण माना जा रहा है कि, स्मैक व अन्य नशीली दवाओं का कारोबार इस समय लगभग ठप हो गया है।
जिसका लाभ अब गांजा कारोबारी उठा रहे है।
Post a Comment