मेन रोड से मजिगावा गाँव को जोड़ने वाली कच्ची राह पर चलना मुश्किल
अनिल कुमार शुक्ला
ककरहवा - बर्डपुर विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम सभा खैराटी के टोला - मजिगावा को जोड़ने वाली कयी वर्ष पूर्व बनी कच्ची सड़क पूरी तरह से खराब हो जाने के कारण गाँव वालो के लिए मुसीबत की सबब बन गई है, इसके बावजूद जिम्मेदार आख मूदे बैठे है ।
ककरहवा - बूड़ा मुख्य मार्ग से मजिगावा गाँव को जोड़ने की यह एक मात्र रास्ता है मिट्टी पाट कर बनाए गए। इस मार्ग मे जगह - जगह गढ्ढे हो गए है जिसके कारण इस पर पैदल चलना दूभर हो गया है , चार पहिया या दो पहिया की बात ही छोडिये । सबसे ज्यादा बुरी स्थिति बरसात के मौसम मे होती है, रास्ते मे पानी भर जाने से लोग गाँव से बाहर नही निकल पाते है । तथा गाँव मे ही बध कर रह जाते है । गाँव वालो का कहना है कि इस रास्ते के मरम्मत के लिए हम लोगो ने जनप्रतिनिधियो सहित अधिकारियो का भी दरवाजा खटखटाया लेकिन किसी कि नजर इस तरफ नही गई ।
गाँव के रहने वाले परशुराम कहना है कि किसी के घर कोई बीमार हो जाता है तो गाँव तक एम्बुलेंस नही पहुंच पाता है,और वही शोहरत कहना है कि गाँव के बाहर निकलने के लिए बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है।इस रास्ते पर खडंजा तक नही लगा है कच्ची मार्ग पर जोआज तक प्रशासन के किसी अधिकारी या जन प्रति निधि का ध्यान नही है । पंचम, शोहरत, महेश, राजिंदर, शिवकुमार , लल्लू, दुर्योधन, आदि ग्रामवासी प्रशासन से जल्द से जल्द मार्ग निर्माण कराने की मांग की है ।
सही बात रास्ता तो मजगामा के लिए जरूरी तो है बात सही है कि बरसात में उन लोग को परेशानी भी होती होगी बहुत ही अच्छा काम अगर रास्ता बन जा रहा है तो उन लोग के लिए हो जाएगा
जवाब देंहटाएं